Best 560+ Sad Shayari in hindi | सैड शायरी हिंदी स्टेटस (2024)

नमस्कार दोस्तो एक बात तो हम सब जानते है कि कोई भी इंसान हमेशा ही खुस नहीं रहता किसी के भी चेहरे पर हमेशा ही मुस्कान बनी हुई नहीं रहती है। सभी की जिंदगी में उदासी, अकेलापन, दुःख दर्द आते है। यह दुःख दर्द हमारे जीवन में बहुत ज्यादा तकलीफे लाते है। हमारे जीवन में उदासी आने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे कि घर की जिम्मेदारियां या फिर अपनों का दूर चले जाना, किसी खास शख्स द्वारा धोखा देना, जब भी हम किसी पर विश्वास करते है तो उस के द्वारा विश्वास तोड़ देना आदि। जब भी हम सैड होते है तो हम अपने मन को बहलाने के लिए या फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Sad Shayari Status शेयर करने के लिए Sad Shayari in Hindi ढूंढते हैं।

आज का यह लेख हम ने उन सभी के लिए लिखा है जो भी उदास है या फिर Sad Shayari in Hindi पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। इस लेख में बहुत सारी सैंड शायरी लिखी है जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आप इस लेख को पढ़ कर अपने मन को बहला सकते हो।

आज के समय में ज्यादातर उदास प्रेमी प्रेमिका होते है। जो कि एक दूसरे से प्यार करते है और जब उन की आपस में बात नहीं हो पाती है तो वह उदास हो जाते है। जब भी प्रेमी आशिक उदास होते है तो उन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस में sad shayari💔💔 लगाना ज्यादा पसंद होता है।

 

Sad Shayari in hindi

Sad shayari in hindi

😌😌
जिंदगी के बाद
मौत ही तो वो सुकून है
जो ताउम्र नहीं मिलती।।😆

 

बेरंग सी हो गई  है जिंदगी मेरी
जब से तु मुझे तडपता छोड गयी है।

 

वो नदी थी वापस मुड़ी नहीं,
मैं समंदर था आगे बढ़ा नहीं।

 

जागते सोचते सुबह से शाम कर दिया,
ख़ुद को तेरी ही ख़ातिर बदनाम कर दिया …

 

 

कुछ तुम्हारी सूरत से
अब नफ़रत सी हो गई है शायद
कुछ मेरा मन भी मेरे काबू में
नहीं रहता है आजकल

Sad shayari images

इक रोज इक नदी के
किनारे मिलेंगे हम
इक दूसरे से अपना
पता पूछते हुए …❗️❕

 

बहुत खामोश रहता हूं
किसी से कुछ नहीं कहता ….
कभी फुर्सत जो तुम पाओ
मेरे घर पर चले आना..!!!!

Sad shayari in hindi

उलझनें संभाल रखी है मैंने दिल में,
लोग समझते हैं
बहुत सुकून में हूँ मैं।

 

 

जिनसे बातें ही खत्म नहीं होती थीं,
उनसे बात ही खत्म हो गई..!!

 

फरमान अपनी हदों में
रहने का आ गया है,
वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं.!!

 

सब यार सो गए, करवट अपनी अपनी,
बस एक रात है जो
मुझसे बातें करती है!!

 

 

मुझे ना सताओ इतना कि
मैं रुठ जाऊं तुमसे
मुझे अच्छा नहीं लगता
अपनी साँसों से जुदा होना

 

हर जगह मिलती जा रही हो तुम,
सिवाय एक मेरी तकदीर के..

बात तो लगाव और
अहसास की होती है
वर्ना मैसेज तो
कंपनी भी करती है।

 

 

लौट आयी है देखो
बारिशें फिर से यहां,
एक तुमको ही आने की
फुर्सत नहीं मिली…..😔🖤🥀

हाय उसकी यादों का कहर
सताए हर लम्हा हर पहर

 

जाते जाते ही सही
ये मलाल तो रह गया
क्या उन्हें भी मोहब्बत थी
ये सवाल रह गया।

 

बस अगले ही मोड़ पर सुकून
होगा, 😌😌
चल जिंदगी,
थोड़ा सा और आगे चलते हैं।।
😊❤️

 

भूलना इतना आसन होता,
तो उसे कबका भुला दिया होता…!

खाकर ठोकर ज़माने की,
फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम
बोले बड़ी देर लगा दी आने में…!

Sad Shayari in Hindi for Life

मर जाता हु जब ये सोचता हु,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!

इतने जालिम ना बनो
कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे…!

हमारे ऐब तो उजागर है साहब,
फिक्र वो करे जिनके गुनाह परदे में हैं…!

 

काश ,मेरा भी कोई
अपना संभाल ले मुझे
आधा से भी कम बचा हूँ
इस साल की तरह
😔

अपनो से दिल लगाने की
आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही…!

मुहब्बत की दुनिया में
आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की….!

ऐसे माहौल में
दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है…!

 

कुछ देर के लिए मुझे तेरी गोद में सोना है
अगर नींद खुल जाए तो जगा देना न खुले तो दफना देना 💔

 

इसीलिए तो हम, उदास रहते हैं
मेरे अलावा भी तेरे ख़ास रहते हैं

 

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं इसीलिए
लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैं।।

 

तेरी मर्जी से ढल जाऊँ
हर बार ये मुमकिन नहीं
मेरा भी बजूद है
मै कोई आईना तो नही…

 

तन्हा रातें…ख़ुद से बातें…,
तुमसे दूरी..हमारी मजबूरी..!!

 

Emotional sad shayari

अर्ज किया है कि….
वो क्या कम थे मेरा ये हाल करने के लिए,
जो आप भी आ गए अब बवाल करने के लिए…

 

तू नहीं है मेरे मुकद्दर में
कौन कहता है, रब से गलतिया नहीं होती ..

 

हिचकियाँ गवाह हैं
नींदे उसकी भी तबाह हैं।

 

मैं जानता हूँ मगर तुझ से
सुनना चाहता हूँ
वो लोग कौन हैं जो
तेरे कान भरते हैं…

 

रोज ये रंज कि
आप हमारे ना हो सके…
रोज ये मलाल कि कोई छूता होगा आपको…!

Sad shayari in hindi instagram

जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए…!

 

तुम उस वक्त तो ….आओगे ना मिलने
…. सांसे मेरी जब …….आखिरी होंगी।

मेरी आवारगी में कुछ
दखल तेरी भी है,
जब तेरी याद आती है तो
घर अच्छा नही लगता…!

Sad shayari in hindi instagram

बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कहानी,
जख्म का निशा नही है
और दर्द का इलाज नहीं…!

 

अब तेरी आरजू कहां मुझको,
में तेरी बात भी नही करता…!

 

तेरी यादों की गलियों में,
हर रोज खो जाता हूँ।

 

 

जिस दिन मुझे खो दोगे
उस दिन ना चाहते हुए भी तुम रो दोगे

 

उसने एक बार भी नही सोचा ,,_*
मै यही सोचता रहा बरसो …._* 💞

Alone sad shayari

दर्द की शाम है,
आँखों में नमी है,
हर सांस कह रही है,
फिर तेरी कमी है।

तेरे बारे में जब सोचा नहीं था,
मैं तन्हा था मगर इतना नहीं था*

तुम्हें गुरुर है कि तुम्हें चाहने वाले बहुत है और मुझे गुरुर है कि मेरी तरह तुम्हें कोई चाह भी नही सकता…

तुम ही तुम बिखरे हो मुझमे,
मेरी रूह से मेरी सांस तक….!!

आइना देख कर एहसास हुआ मुझे
ये मोहब्बत हुलिया बिगाड़ देती है..☹️😟😞

उससे बात ना करु तो,,, रात मे
दिल बेचैन बहोत रहता है,🥹🥹

आसान चाहिए हमें अपनीं मौत भी…
बस… ज़िन्दगी कैसी बीती कोई ये न पूछे…!!

Also Read:

Miss You Shayari in Hindi

इंतजार शायरी

दिखावे के रिश्ते शायरी

दिल तोड़ने वाली शायरी

अकेलापन शायरी

उम्मीद शायरी इन हिंदी

Depressed sad shayari

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके papa ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।

 

तुम सोच भी नहीं सकते…
मैं तुम्हें कितना सोचता हूं।

 

मैंने करवट बदल कर भी देखी.
वो उस तरफ भी उतने ही याद आते है…

 

तेरे जाने के बाद,
जिंदगी से प्यार कम हो गया,
हर लम्हा, हर पल,
बस इंतजार हो गया।

 

करनी नही आती तुम्हे
मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते
और खोने से डरते हो…!

 

टूटा हुआ दिल,
बिखरे हुए सपने,
तेरे बिना जिंदगी,
कुछ भी नहीं लगती अपने।

तेरी मोहब्बत का गम,
आज भी दिल में जिंदा है,
तेरे बिना जीने का
हर लम्हा, बस एक सजा है।

 

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है…!

Sad shayari in hindi

तेरे बिना लबों पे हंसी नहीं,
दिल में बस ये उदासी रही।

 

 

बस इतना याद है, तुम अपने थे….
फिर किसने क्या चाल चली, कुछ याद नही…!!

 

अपनें आप पर इतनीं पाबंदियाँ लगाई हैं हमनें…
बिना पूछे उनकी याद तक को इजाज़त नहीं आनें की…!!

 

हमारे बगैर भी आबाद थी उनकी हर
महफिल,और हम समझते थे कि उनकी
रौनकें हमसे है।😒😔

 

जब तक तुम थे बहुत बोला करती थीं आँखें
बाद तुम्हारे इन्होंने ख़ुद को बेज़ुबान कर लिया है

 

तेरी यादों में खोए रहकर
इस दुनिया से दूरी लगती हैं
हो सके तो लौटकर आजा पास मेरे
बिन तेरे जिन्दगी अधूरी लगती हैं।

 

तन्हाई कोई लफ़्ज़ नही,
सज़ा है किसी का साथ चाहने की..

Sad shayari in hindi

काश कोई समझ पाता,
इस दिल के दर्द की गहराई।

वो रोते हुए हर बार
बस एक ही बात कहते हैं,
तुम पहले की तरह मुझे हसकर दिखाओ न…!

 

वक्त रुक जाता है,
पर यादें नहीं जाती,
तेरी मोहब्बत में हर खुशी भुलाई जाती है।

 

तेरी यादें मेरी सांसों में बसी हैं,
तेरे बिना, ये जीवन बस एक कसक सी है।

 

क्यों हाल पूछकर शर्मिंदा करते हो,
हाल वही है जो
तुमने मेरा बना रखा है…!

 

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!

Sad shayari in hindi

लबों पे मुस्कान, आंखों में नमी,
तेरे जाने के बाद, जीवन यही कहानी।

इस से ज्यादा मै तुम्हे
और क्या कह सकता हु,
घर मेरा जल गया तो
फिर ये उदासी कैसी…!

life sad shayari

न वक्त बदला,
न हालात और न ये ज़माना बदला,
जब पेड़ सूख गए तो,
परिंदों ने आशियाना बदला..!!

 

 

मुरादे होती अगर पूरी तो…
फिर ये इश्क़ अधूरा न होता…
लिखे जाते न ये अल्फ़ाज़ और…
शायर ने दर्द शायरी में
उतारा ना होता..

 

 

दिल की अधूरी कहानी पर
खामोश लबों का पहरा हैं
लगी हैं कई बार चोट दिल पर
तभी तो दर्द इतना गहरा है।

 

हर साँस में तेरी याद, हर धड़कन में तेरा नाम,
तू नहीं तो ये जिंदगी भी क्या काम।

 

थका हुआ हु थोड़ा,
जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो
रोज की बात है..!!!

कैसे भुला देते है लोग
तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया…!

 

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है
तब तक ज़िंदगी चाहिए.!!!

ये जो तुम बात बात पर
नाराज होते हो न,
देख लेना मेरे बिना कोई मानाने नही आएगा…!

चाँदनी रात में भी
अंधेरा महसूस होता है,
तेरी कमी का एहसास
हर पल, हर घड़ी।

 

मोहब्बत बिकाऊ चीज़ है जनाब,
जाईए कीजिए इंतजाम दौलत का।

 

दिल से मजबूर हैं इसिलिए खुद शिकार बन बैठे हैं,,,
मालूम है मुलाकात नहीं मुकद्दर में फिर भी इंतजार कर बैठे हैं॥॥

 

Sad shayari in hindi

जुबां तो खोल
नजर तो मिला
जबाब तो दे
मै कितनी बार लुटा हुं ऐ.. ज़िंदगी हिसाब तो दे

 

बडा़ सुकून था, जब न थी मोहब्बत हमें..!
तुमसे इश्क़ क्या हुआ, दिल बेचैन रहने लगा..!!

 

जिन्हें फ़र्क तक नहीं पड़ता मेरी मौजूदगी से ,,,,,,
उनसे सुकुन का क्या उम्मीद करना ॥

 

 

सपने दिखा मोहब्बत के अक्सर तन्हा छोड़ जाया करते हैं,,,,,
टूट कर चाहने का वादा करने वाले भी दिल तोड़ जाया करते हैं॥

 

 

होंगे तुम लफ्ज़ो के बादशाह,
खामोशियाँ पर राज हम भी करते है।

 

मुझसे बेबस इस ज़माने में कोई और किस्सा नहीं,,
मैने जिसको चाहा है, वो मेरी चाहत का हिस्सा नहीं।

 

कभी तुझे मिलेंगे तो
कहेंगे झूट तुझसे हम,
ना तेरी फिक्र करते है ना
तुझको याद करते है…

 

जब से गये हो तुम, इन आँखों में बस रात ही रात है,
तेरे बिना हर खुशी अधूरी, हर ख्वाब में बस तेरी बात है।

वफ़ा की बात किया करते थे
जो रात दिन हमसे,
खफा हुए तो मानाने भी नहीं आये हैं…!

जिंदगी की राहों में
खो जाने की बात है,
तन्हाईयों से दिल अब जुदा हो जाने की बात है..!!

Sad shayari in hindi

तुम्हे तो जिंदगी का
हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही
बनता था दुख देने का…!

 

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी
और के लिए धड़कता है

Sad shayari love

मेरा वजूद खत्म हुआ,
अब सिर्फ सांसें चलती है,
इश्क़ का जनाज़ा तुम भी देख लो,
सच्ची मोहब्बत कैसे जलती है..

 

 

तुम बिन कटते नहीं थे मेरे दिन कभी
अब देखो कट जाती है तुम बिन रातें मेरी..🥀🥀

 

 

कुछ ख़त आज फिर
डाकघर से लौट आये,
डाकिया बोला जज़्बातों का
कोई पता नहीं होता।

 

हमने तो चाहा था तुम्हें जिंदगी भर,
पर तुम्हो ने तो सिर्फ एक ख्वाब दिखा दिया।

 

तुम्हारे हर सवाल का जवाब हु मै,
इश्क़ वालों,
किसी का टुटा हुआ खुवाब हु मै…!

 

खुशियाँ मिलती थी
तुझसे पर अब तेरे
बिना दर्द ही मिलता है
खुद से ही ज़िन्दगी की तलाश में

Sad shayari in hindi

हम उस मोड़ पर है साहब,
जहां अपना साया भी उदास लगता है…!

 

किसी से कोई शिकायत नही है,
ये खुद मानते है हम
किसी के लिए हैं…!

 

 

तुम पुछो और मैं ना बताऊँ,
अभी ऐसे हालात नहीं……
बस एक छोटा सा दिल टुटा है,
और कोई बात नहीं….

 

जितना मुश्किल किसी को पाना होता है।
उस से ज्यादा मुश्किल
किसी को भुलाना होता है😒😒💔💔

 

जिंदगी में प्यार क्या होता है
वो उस शख्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी
इंतजार किया हो !!

 

हम कुछ ना कह सके उनसे,
इतने जज्बातों के बाद,
हम अजनबी के अजनबी ही रहे
इतनी मुलाकातो के बाद..!

Sad shayari in hindi

 

रुलाया ना कर हर बात पर
ए जिंदगी…😔😔
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में
चुप कराने वाले हो… 😢😢

Sad shayari in hindi

 

आंसुओं की भाषा समझने लगा हूँ,
तेरी याद में हर शब्द रोता है।

ना कुछ कहा
ना बात की ना कोई जोर दिया,
मेरे आने से पहले उसने शहर छोड़ दिया…!

ना जाने हम किसका
बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!

Sad Shayari status

Sad shayari in hindi

बहुत करीब आ जाते हैं वो लोग,
जो बिछड़ने का पहले से इरादा रखते हैं …..✍

 

 

कभी मजबूरियाँ तो कभी बेवफाईयां मजबूर कर देती हैं,,,
वरना कॉन चाहता है महबूब से यूँ दूर रहना ॥

 

 

इसे नसीहत कहूँ या जुबानी चोट साहब….
एक शख्स कह गया गरीब मोहब्बत नहीं करते….💔

Sad shayari in hindi

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है…!

हर सुबह तेरी याद में भीगी,
हर शाम तेरे नाम लिखी,
इस अकेले दिल को अब,
तेरे सिवा कुछ भी नहीं भाती।

धोका ऐसे ही नही मिलता,
भला करना पड़ता है लोगो का..!!!

 

Sad shayari in hindi

हमारा क्या है हम तो
जी लेंगे उनके बगैर,
दुख तो इन आंखों को,
जो तड़पती हैं उन्हें देखे बगैर।

 

कितना भी खुश रहने की
कोशिश कर लो,
जब कोई बेहद याद आता है
तो सच में बहुत रुलाता है।

Sad shayari in hindi

यूँ ही नहीं मैं चुप-चुप
सा रहता हूँ, ये
ज़िन्दगी ने मेरी बोलती
बंद कर रखी है।

Sad shayari in hindi

तेरे जाने के बाद ये
दिल उदास है,
हर खुशी नाकाम है,
तेरी यादों का बोझ बहुत भारी है।

 

रात भर तारों से बातें करते रहे,
तेरी याद में हम
चाँद से भी रूठ गए।

मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है…!

 

हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।

 

उसने कहा तुम सबसे अलग हो,
सच कहा..!!
और कर भी दिया मुझे सबसे अलग….

 

दिल में जगह नहीं बनता अब किसी शख्स के लिए,,,
दिल में रहने वाले से दिल पर चोट खाई है हमने ॥

 

 

कई तरह के होते हैं दिल में जगह बनाने वाले..
कुछ जख्म देने वाले तो कुछ मरहम लगाने वाले…

Sad shayari in hindi

तुम्हारे बाद अगर किसी ने
मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो
हर पल मेरे साथ रहती है…!

ख्वाबों में तेरा साथ छोड़ गए,
हकीकत में हमें तन्हा तोड़ गए।

कोई दुआ ना रोशनी
ना भूख प्यास लगे,
मैं अपना साया भी देखूं
तो अब उदास लगे…!

 

कैसे भुला दूँ
उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है
यादों को नहीं….

 

अधूरी रह गई एक हसरत मेरी…
मैं उनका तो हो गया… उनको अपना न कर सका…!!

 

हर एक बार यही हादसा मेरे साथ होता है…
मैं ज़िन्दगी को मौत लिख देता हूँ हर रोज़ आजकल…!!

Sad shayari in hindi

वक्त सिखा देती है तरीका जिन्दगी का,,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या, और तकदीर क्या।।।

 

 

मुझे “तलाश” है
उन “रास्तों” कि,
जहां से कोई “गुज़रा” न हो,
सुना है “वीरानों” मे “अक्सर”,
“जिंदगी” मिल जाती है..!

 

सुना है कोई है
नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू
अपना दिल फिर से दुखाने को…!

Sad shayari in hindi

कुछ पल का साथ देकर तुमने,
पल पल के लिए बेचैन कर दिया..!!!

अजीब जुर्म करती हैं तेरी यादें,
सोचू तो बिखर जाऊं,
ना सोचूं तो किधर जाऊं…!

 

 

मैं तेरे ज़िक्र में भी नहीं,
और तू मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है..,,

 

जिसने हमको चाहा
उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा
उसको हम पा न
सके।

 

Sad shayari in hindi

न रहे गम से हम खाली
ना मोहब्बत से भरे हैं
कि जहां छोड़ गए तुम
हम वहीं पे खड़े है.

 

मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है..!!!

 

सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे..!!!

 

सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है,
मुझे कौन सा मुझे कौन सा
इस दुनिया में दोबारा आना है.!!!

 

सुकून गिरवी है उसके पास,
मुहब्बत कर्ज ली थी जिस से…,,

 

फिर ना होगा कभी ऐतबार मुझे वादों पर,
यहाँ लोग लफ्ज बदल देते हैं
हालात के बहाने।।

Sad shayari in hindi

सपने हल्के थे… उड़ गए हवाओं में…
ज़िन्दगी रह गई… भारी भारी…

बीते लम्हों की कसक में, आज भी तेरी बातें बसी हैं,
इस तन्हा दिल की गलियों में,
तेरी यादों की महक बसी है।

Sad shayari in hindi

खुद को मिटा दिया तेरी चाहत में,
फिर भी तू न समझा,
मेरी वफाओं की गहराई को।

 

मैं जिसकी मुस्कुराहटो पे जीता मरता था,
वही बिछड़ के कह रहा है
तुम तो खुश हो ना…!

Sad shayari in hindi

उड़ा देती हैं नींदे कुछ
जिम्मेदारियां घर की,,,
रात में जागने वाला
हर शख्स आशिक नही होता।।

 

 

झूठे दिलासे से
स्पष्ट इंकार बेहतर है।

 

कितनी बेताबियों में
गुजर रहे दिन – रात
हम ने तो सोचा था
जवानी में मौज काटेंगे .. ☹️

हर रात तेरी यादों की
कश्ती में बैठे,
अनजान समंदर में,
खुद को ही तैरते पाते हैं।

 

बस ख्वाब दिखाते रहे सोने नहीं दिया,
अच्छे तेरे ख्याल थे रोने नहीं दिया…!

तुम तो डरते थे मुझे खोने से,
फिर तुम्हारा ये डर किसने दूर किया..!!!

 

मत कर इश्क बहुत झमेले हैं
हंसते साथ हैं
रोते अकेले हैं।

 

 

नौकरी इंसान को कुछ यूं आजमाती है,,,
सपने पीछे छूट जाते हैं और जिंदगी कट जाती है।।

 

ध्यान राखियो मासूम चेहरे वाले भी
भरोसा तोड़ सकते हैं दोस्तो।

 

कुछ भी जाए मगर
ना जाए आरजू तेरी,
शाम ढलते ही चली आती है खुशबू तेरी…!

 

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी…!

Sad shayari in hindi

“दर्द देने का बहाना मत ढूंढ..ऐ ज़िन्दगी,
मौत आने तक
हम तेरे साथ रहेंगे….. !!

Last Word:-
आज के समय में उदासी को बाटने का सब से अच्छा तरीका Sad Shayari पढ़ना है। आप अपनी उदासी को अपनों के साथ बांटना चाहते हो तो आप इस लेख की शायरी को अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो। अगर आपको इस लेख की शायरियां पसंद आती है तो आप इस लेख की शायरी को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।

Leave a Comment