नमस्कार दोस्तों क्या आपका भी ब्रेकअप हो चुका है या होने वाला है अगर आपका भी किसी ने दिल तोड़ा है तो आप सभी का स्वागत है आज के इस जख्मी ब्रेकअप शायरी लेख में। हम जब भी किसी से सच्चा प्यार करते हैं और वह हमारा दिल तोड़कर हमसे ब्रेकअप कर लेता है तो हमें बहुत दुःख दर्द होता है इस दुःख को एक सच्चा प्यार करने वाला इंसान ही समझ सकता है की उसे अपने खास शख्स से दूर होना पड़े तो उस पर क्या बितती है।
इस लेख में हमने ब्रेकअप के दर्द को महसूस करने के लिए आप सभी के साथ Breakup Shayari in Hindi, Breakup Sad Shayari, जख्मी ब्रेकअप शायरी, साझा करी है। जब भी किसी इंसान का ब्रेकअप होता है तो वह अपने आप को उदास महसूस करता है। और इसी उदासी और दुःख के चलते उसे ब्रेकअप शायरी भी पढ़ना अच्छा लगता है। ब्रेकअप के दर्द से गुजरने वाले इंसान अपने social media जैसे की Facebook, Instagram, WhatsApp, पर Breakup Shayari, Breakup Images, Breakup Status भी शेयर करते है। जिन से उनका दर्द हलका हो सके।
Contents
Breakup Shayari
ना जाने कौनसी
यादों के ख्याल में हूं,
वो मुझको छोड़ गई शायद इसी मलाल में हूं,,
बस इच्छा इतनी है मेरी मेरे ए खुदा,,,,
तू आके देखले में किस हाल में हूं….!!!!
साथ चलो तो पूरे सफर तक,
मर जाने की अगली खबर तक,
समझो यार खुदा तक होगा,
सारा प्यार वफा तक होगा ,
देखो फिर तुम छोड़ ना जाना,
छोड़ गई तो फिर न आना !!
के सिहाई खतम हो गई है सोचा था लहू से लिख दू उस कागज़ पर पर क्या फायदा उन्हे समझाने का जिन्होंने छोड़ दिया मुझे ऐसे हाल पर।
तुम जो बिछड़े हो जल्दबाजी में,,
यार तुम रुठ भी तो सकते थे……😭💔💯✍🏼✨
इश्क़ की हमारी
बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड़ गए हम बिखर गए
तुम मिले नही
हम किसी और के हुए नही !!
🥀🖤
दिल को तेरी चाहत
पर भरोसा भी बहुत है,,
और तुझसे बिछड़ जाने का ग़म भी जाता नहीं…….🥺😒💔✨💯✍🏼।
वो समझे थे,
आसान है बिछड़ जाना,
उन्हें लगता था,
हाथ ही तो छुड़ाना है…
💔🥀
नया एक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम,
ब्रेकअप कर लिया है तो झगड़ा क्यूँ करें हम,
ये काफ़ी है कि
हम दुश्मन नहीं हैं,
वफ़ादारी का दावा क्यूँ करें हम….
मुझ से बिछड़ के तू
भी तो रोएगा उम्र भर
ये सोच ले कि मैं भी
तिरी ख़्वाहिशों में हूँ।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
बिछड़ गयी हूँ.. मगर याद करती रहती हूँ,
किताब छोड चुकी हूँ पढ़ाई जारी हैं।।😇
ब्रेकअप का तो वो पहले से ही मन बना चुके थे,
अब तो बस उसे मेरी
तरफ से बहाना चाहिए था !!
बिछड़ के तुझसे हर शख्स में तुझे तलाशती हूं….!!
में यूंही अपना जनाजा अपने हाथ उठाती हूं……!!
किसने कहा तेरा ब्रेकअप करना दर्द दे रहा है…
मुझे तो यार तेरा बदलना दर्द दे रहा है…
जो हद से ना गुजर जाए
वो प्यार ही क्या…
जो प्यार करने पे
मजबूर ना कर दे
वो इकरार ही क्या…
इंतजार तो सब करते है…
सांसे टूटने तक जो साथ ना दे
वो प्यार ही क्या…!!❤️।
तुझसे ब्रेकअप के बाद हर ना पसंद चीज
मुझे पसंद आने लगी है🥀🥀
तुम्हारा ‘तुम’ कहकर रोज़ झगड़ना मुझसे,
तुम्हारा ‘आप’ कह कर ब्रेकअप करने से अच्छा था…..
जुड़े रहने के लिए बेइंतहा भरोसा चाहिए,
और ब्रेकअप के लिए एक ग़लतफ़हमी बहुत है ।।
हिज्र में चाहत मुकम्मल कहा होती है साहब…..!!
उम्मीदों के टूटने से पहले बेहिसाब उम्मीदें दिल में पालना पड़ता है…!!
उस “ज़ख्म” का भी
कोई “क्या” करे “साहब”…..
जो ब्रेकअप होने पर मिला हो।
काश कुछ जिम्मा ..तुम भी उठा लेते
टूटने से ना सही ..बिखरने से बचा लेते..
हम तंन्हाई मे भी तुझसे ब्रेकअप करने से डरते हैं,
तुझे पाना अभी बाकी है,
और खोने से डरते हैं…….
मिलना था इत्तफाक उसका ब्रेकअप करना नसीब था
वो उतना ही दूर हो गयी जितना करीब थीं !
मुझे मिलना है तुमसे उस जहां में,
जिस जहां में ब्रेकअप का रिवाज ही ना हो..!!
Breakup Shayari in Hindi
ब्रेकअप करने पर प्रेमी से बदला लेने का कोई रिवाज नही ,
बस मुस्कुराए और चल दे…!!!
दिल का दर्द आँखों से भी बयान होता है,
ब्रेकअप का जख्म भी गहरा होता है।
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे
नही दिल भी रोता है !
खुद को खोया था
तुम्है पाने की चाह में.!!
ना तुम मेरे हुए ना
अब हम अपने ही रहे.!!
लोग कहते थे की
मेरा दिल पत्थर का है,
यकीन मानिए कुछ लोग इसे भी तोड़ गए!
ये किस समय पर सोची तुमने ब्रेकअप की…💔
यार अब जाकर तो कही दिन सवरने वाले थे..!!!🥺🥀💔
अगर कोई पूछे हमारे ब्रेकअप की वजह…..…
तो तुम मुझे बेवफ़ा बताकर अपना सिर ऊंचा कर लेना..!!
हर रोज़ हमें मिलना हर रोज़ ब्रेकअप करना है,
मैं रात की परछाई तू सुबह का चेहरा है…❤💫
तुम अपनी मोहब्बत की
कद्र किया करो लड़कों,
लड़कियां ब्रेकअप करने के बाद मिलने का मौका नहीं देती…..‼️
कुछ रिश्ते इतने अजीब होते है कि
उन्हें तोड़ने वाला,,
टूटने वाले से ज्यादा रोता है…💔🥀✍
बहुत नज़दीक आती जा रही हो !
ब्रेकअप का इरादा कर लिया क्या !!
रोज़ पिलाता हूँ
एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में
है मरता ही नहीं है
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया !
तुम्हारी तरह समझदार बन गया हूँ मैं.!!
अब ये मत कहना बदल गया हूँ मैं.!!
तू उजाड़ गई मुझे
किसी ओर को बसाने के चक्कर में……
मेने हंसना छोड़ दिया, तूझे हसाने के चक्कर मे…!!!🙃🥀😶।
बड़ी अहमियत होती है तस्वीरों की जनाब..!!
ब्रेकअप के बाद लोग पागलों की तरह ढूंढते हैं..!!💛
मौत से कम नहीं
होगा ब्रेकअप 💔 😭🥺
सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है
जो दिल पे चोट खाए
मगर गिला ना करे
दर्द भी उन्ही को मिलता हैं.!!
जो रिश्ते को सच्चे मन से निभाते हैं.!!
दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम
कुछ तकदीर हार गई
कुछ सपने टुट गये
कुछ गैरों ने बर्बाद किया
कुछ अपने छोड गये
🥺💔🥺💔।
कितने शौक से छोड़ दिया
तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे
ऊपर कोई बोझ थे हम!
वो तो दिवानी थी
मुझे तन्हां छोड़ गई
खुद न रुकी तो
अपना साया छोड़ गई….
दुख न सही
गम इस बात का है
आंखो से करके वादा होंठो से तोड़ गई….!!!!
इबादत ऐसी न करो,
कि उसके पाने में कमी रह जाए,,
उसे चाहो तो जी भर के चाहो,,,
भले ही उसके ब्रेकअप करने पर आंखों में नमी रह जाए!!
लम्हों में क़ैद कर दे
जो सदियों की चाहतें
हसरत रही कि ऐसा
कोई अपना तलबगार हो
Heart Touching breakup shayari
यही बहुत है कि
तुमने पलट के देख लिया
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से
कुछ ज्यादा है
जो नजर से गुजर
जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
ब्रेकअप की इतनी जल्दी थी उसे,
खुद को आधा छोड़ गया मुझमे..!!
जरूरी नहीं तेरे जाने के बाद बिखर जाऊँ
क्या पता मैं ब्रेकअप के बाद संवर जाऊँ!!
हालात क्या ये तेरे Breakup से हो गए
लगता है जैसे हम
किसी मेले में खो गए।
ना जाने कितने कपड़े
अलमारी में लटके रह गए
तेरा ब्रेकअप करना मेरी
जवानी के शौक खा गया।।.☺😊
ब्रेकअप शायरी 2 line Hindi
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है !!
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराजगी में आबाद कोई और था !
कितना bhi चाह lo kisi ko …
वक्त के साथ वह
बदल ही जाती है।
सफाइयां जहर लगती हैं मुझे..!!
अगर आपको ब्रेकअप करना है तो खुदा हाफ़िज़
दिल था हमारा वो तोड़ गई…..
और जो हमें उदास देखकर रो पडती थी
वो हमे रोता ही छोड़ गई……✍🖤
और फिर यूँ रख लिया मैंने
उनकी बातों का मान
उन्होंने कहा ब्रेकअप – हमने कहा
राम राम
💔
तू छोड गई तो इसमे तेरी क्या खता,
हर कोई मेरा साथ
निभा भी नहीं सकता..
😊😊❤️❤️
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.
ब्रेकअप शायरी attitude
पता तो मुझे भी था कि
लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में
कभी गिना ही नहीं था !
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से
दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
मिलकर बिछड़ना और ब्रेकअप करना दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल कभी
लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का..!!
गम तो है तेरे ब्रेकअप करने का ग़ालिब,
मगर खुश इस सबब से हूँ कि
तुने किसी और के
लायक नही छोड़ा….
तोड़ देना ये दुनिया भर की
रिवायतें सारी,
सुनो….
तुम ब्रेकअप से पहले आखिरी बार गले मिलकर जाना…!
मरने का शौक किसी को
नहीं होता साहब,
ये परेशानियां साँस ही नहीं लेने देती!
किसी ने वक्त गुजारने के लिए
अपना बनाया
वक्त गुजर जाने के बाद
पराया कर दिया।
जो जाने का मन बना चुकी ज़िन्दगी से
उसे कोई रोक नहीं सकता।
बेवजह ही हो जाता है प्यार,
वजह तो ब्रेकअप की होती है…
मुलाक़ात अधूरी रह गई
वो रात अधूरी रह गई
हर सांस अधूरी रह गई
वो आस अधूरी रह गई
वो जिंदगी अधूरी रह गई
जिसमे तुम साथ छोड़ गई।
हर बखत बस उसका ही मेरे ख्वाबों में आना जाना था,
क्योंकि यह मेरा दिल
उसका बड़ा दीवाना था।
बस वो मुस्कुराहट ही
कही खो गई है,
जो उस के साथ होने पर थी।
प्यार से ब्रेकअप करने के बाद
खुद को संभाला कैसे जाए
दिल की गहराई में
जो बस गया हो
उसे दिल से निकाला कैसे जाए…!!
🥀🥺
मुझे सिर्फ इतना बता दो, इंतज़ार करू
या बदल जाऊं तुम्हारी तरह!
तुम्हारी हर खुशी में
मेरा साथ बेपनाह था
तुम मुझे ऐसे छोड़ के चली गई
मेरे दिल को लगा तुझे प्यार करना गुनाह था
याद आया था ब्रेकअप करना तेरा
फिर नहीं याद कि क्या याद आया
ब्रेकअप शायरी boy
ना जाने कौनसी यादों के
ख्याल में हूं,
वो मुझको छोड़ गई शायद इसी मलाल में हूं,,
बस इच्छा इतनी है मेरी मेरे ए खुदा,,,,
तू आके देखले में किस हाल में हूं….!!!!
मुझे पता है तुम खुश हो
मेरी जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना
तुम्हे मेरे जैसा नहि मिलेगा!
अगर वो ब्रेकअप चाहे तो इजाजत हैं उसे
मेरी मोहब्बत हैं मेरा
निभाना तो लाजमी हैं.💔
ब्रेकअप शायरी 2 line boy
Breakup नही हुआ था हमारा,
बस उन्हें कोई और मिल गया था…!
दर्द है मगर ज्यादा नहीं हैं
नाराज हूँ मगर ब्रेकअप का इरादा नहीं हैं.!
तूम तो मेरे बाद हुये हो तन्हा.!!
हम तो तेरे साथ भी अकेले थे.!!
मैं बुरा या मुझ में लाख बुराई है.!!
चलो तुम अपनी एक अच्छाई तो गिनवा दो.!!
कोई रिश्ता जो न होता,
तो वो खफा क्यों होता
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का
पता देती है
ब्रेकअप शायरी 2 line Girl
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये.!!
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो.!!
जि
सने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को
वहीं रिश्तों के टूटने पर रोता है,,,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में न तो शर्म होती है, और न पानी…💔🥀✍
प्रेम का टूटना जैसे नियत है!
वैसे ही प्रेम का
ना छूटना भी नियत है!!
Last Word:-
इस लेख की शायरियों को पढ़कर अगर आपको ब्रेकअप के दर्द भरे पल महसूस हुए हैं तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं और हमे कॉमेंट में यह भी बताएं की आपको हमारे द्वारा लिखी गई Breakup Shayari कैसी लगी। आप इस लेख की शायरियों को आपसे ब्रेकअप करने वाले शख्स को भी शेयर कर सकते हो।