Best 210+ Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी (2024)

नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपके साथ Bhai behan shayari in hindi साझा करी है। यह भाई बहन शायरी भाई और बहन के रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाने का काम करेगी। इस Bhai behan shayari में भाई के लिए बहन का प्यार और बहन के लिए भाई का प्यार छुपा हुआ है। भाई बहन का रिश्ता अटूट होता है। भाई और बहन बचपन में बहुत लड़ाई झगड़ा करते है लेकिन फिर से एक हो जाते है। इस संसार में मम्मी पापा के बाद एक भाई ही होता है जिस पर बहन सबसे ज्यादा विश्वास करती है।

अगर आप एक भाई हो और आपके एक प्यारी सी बहन है तो आप इस लेख की शायरी को अपनी बहन को शेयर कर सकते हो या फिर आप एक बहन हो और आपके प्यारा सा एक भाई है तो आप इस लेख की शायरी को अपने भाई के साथ शेयर कर सकती हो। इस लेख की सभी शायरियां भाई बहनों के लिए बहुत खास होने वाली है। आपको इस लेख की शायरियां जरूर पढ़नी चाहिए।

Bhai behan shayari in hindi

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

नन्हें-नन्हें पाँव थे फिर भी
अपने पाँव खड़ा हो गया
एक भाई देखो अपनी बहन के लिए
माँ जितना बड़ा हो गया !!

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

बाप का साया होते हैं भाई,
मां का फर्ज निभाती हैं बहनें…🥰❤️

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

बहन तू मेरी लाइफ का इंपॉर्टेंट हिस्सा है
जिसे में कभी खोना नहीं चाहता और
बहन तू भाई के लिए जान से भी बढ़कर है।

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

बहन के बिना जीवन
अधूरा सा लगता है,
भाई के प्यार से ही सब कुछ
प्यारा सा लगता है|

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

खुशनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से में,
भाई और बहन दोनों का
प्यार होता है !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

भाई बहन का प्यार
सच्चे प्यार की मिसाल है,
जिनके रिश्ते में कभी
कोई स्वार्थ नहीं होता !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

एक बहन का छोटा भाई होना,
सबसे प्यारी Feeling है !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

चाहे मेरी बहन छोटी हो या बड़ी उम्र में,
इस रिश्ते में है दिलों की बातें।

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

किसी के जख्म पर
चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो
राखी कौन बाँधेगा !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

लड़ती है झगड़ती है लेकिन,
बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

जमाने भर के रिश्तों से
मुझे क्या लेना-देना,
जब मेरे पास है तेरे जैसे बहाना !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए ,
मेरे पास मेरा भाई है ना !

Bhai behan shayari in hindi | भाई और बहन शायरी

भाई छोटा हो या बड़ा,
बहन की केयर जरूर करता है!

बहनें जीवन के बगीचे में,
फूल की तरह होती हैं..!

मांगी थी मैंने भगवान से
दुआ एक खास,
बहन देकर उसने कराया प्यारा एहसास।

आज भी याद है वो गुजरा जमाना,
प्यारी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना।

बहन से होती है सच्ची बात,
वो है मेरी ख़ास पहचान।

 

बहन के साथ बिताए लम्हे,
हर क्षण को खास बना देते हैं।

 

हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए,
बहन ही है वो जो
सदा साथ निभाए।

मेरी बहन के चेहरे पर
चांद-सा नूर हो,
खुदा करे हर ग़म
हमेशा उससे दूर हो।

जिंदगी में बहन के होने का तो
यही एहसास है,
रहे कितनी भी दूर
वो लगे ऐसा जैसे आस-पास है।

यही दुआ है रब से मेरी,
हंसती रहे बहन तू मेरी।

मां के जैसा अगर कोई
प्यार कर सकता है,
तो वह इस दुनिया में
बहन ही हो सकती है।

देना मुझे एक प्यारी बहन जो
अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे!

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से
पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो
राखी कौन बाँधेगा

भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो।

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा
खुशियों से भरा रहे,

जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना
सच्चा लगता है।

बहन भाई की लड़ाई में
तब तक मजा नहीं आता,
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए
पैसे वापस ना माँग ले !

bhai behan shayari 2 line

बहन के प्यार का कोई मोल नहीं होता,
भाई के बिना जीवन कितना सुना सा लगता है।

बहन के बिना ये दुनिया
अधूरा सा लगता है,
भाई की आदर और ममता,
यह सच सबके लिए है
बड़ा प्यारा हैं|

याद आता है अक्सर बचपन का
वो गुजरा जमाना,
मेरी बहन का मीठी आवाज में
मुझे भैया बुलाना !

 

बचपन में शरारत करने का
इरादा न होता,
बहन तुम ना होती तो
बचपन इतना प्यारा न होता !

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है !

तू मेरा सम्मान है
तुझसे ही मेरे सारे अरमान है ,
हे बहन तेरी खुशी के लिए तो
सो जन्म भी कुर्बान है ।

अगर ख्वाहिशों के आगे
कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान
मेरी बहन को मिल जाए।

बहने होती है प्यारी,
बातें करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी।

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं.

बहना साथ है जो तेरा तो
दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

बहन का प्यार सबसे बड़ा,
उसका साथ है सबसे खास।

बचपन की वो मस्ती,
वो प्यारी बातें,
बहन भाई के संग,
हमेशा होती रहें|

प्यार में यह भी जरूरी है,
भाई बहनों की लड़ाई के बिना
जिन्दगी अधूरी है !

जान कहने वाली कोई GF हो
या न हो पर,
Oye Hero कहने वाली एक बहन
ज़रूर होनी चाहिए !

 

“तेरा दामन खुशियो से भरा रहे,
ऐसी है कामना मेरी,
तू है प्यारी सी बहना मेरी।”

“वो Cute बहुत है,
हाँ माना थोड़ी हिटलर दीदी जैसी है,
पर मेरी बहना प्यारी बहुत है।”

“मेरी ताकत है वो,
दुनिया का नायाब तोहफा है वो,
मेरा भाई है वो।”

bhai behan shayari hindi

“मैने उसे बहन माना है,
जब उसको जरुरत पड़ेगी मेरी,
मैं खुद को भूल जाउन्गा,
पहले बहना के काम आउन्गा।”

भाई बहन का प्यार
सच्चे प्यार की मिसाल है,
जिनके रिश्ते में कभी कोई
स्वार्थ नहीं होता !

“मैं ऊपर वाले से बस
अपनी बहन की
सलामती चाहता हूँ।”

“भाई बहन यारी है
सबसे प्यारी।”

“जैसे सब को दोनों आँख ख़ास होते है,
वैसे ही भाई बहन की यारी भी खास होती है।

 

बहन के प्यार में
हमेशा जीवन के
सबसे पावन अनुभव होते हैं।

 

बहन के साथ हमेशा जीवन की
सबसे अनमोल यादें बनती हैं।

 

बहन के साथ हमेशा जीवन की
सबसे अनमोल बातें होती हैं।

भाई कितना भी
तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों की जान होते है भाई !

भाई की दुलार, बहन का प्यार,
ये रिश्ता हमें सदा खुश रखता यार।

भाई बहन की शान होती हैं…
और बहन भाई की जान होती हैं !

 

बहन का साथ,
हर दुखती हुई राह को
आसान बना देता है।

भाई और बहन के प्यार में
बस इतना अंतर है
कि रुला कर जो
मना ले वो भाई है
और रुला कर खुद रो
पड़े वो है बहन…

बहन से अच्छा दोस्त और
कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और
बहन हो ही नहीं सकती..!

 

राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है,
कच्चे धागों की पावन डोर..!

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है..!

 

 

बहन के प्यार की मिठास,
हमेशा दिल को छू जाती है।

जिंदगी में एक बहन का
होना जरूरी है,
क्योंकि बहन के बिना जिंदगी अधूरी है।

भाई मेरी हिम्मत है,
मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी
जान से भी प्यारा है।

 

बहन का साथ, सबसे अच्छा और ख़ास गहना होता है।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना
मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम..!

साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया ये त्यौहार..!

 

उसके प्यार का ताज़ा फूल, हर दिन को हर्षित करता है।

जिसके सर पर भाई का
हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं …
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में
इतना प्यार होता हैं।।

 

उसकी खुशियों का साथ,
हर दिन सुंदर बना देता है।

pyar bhai behan shayari

“मेरी ईश्वर से इतनी प्रार्थना है की,
मेरी बहन पे कोई दुख आने से
पहले मुझसे होके गुजरे।”

अमीर लड़कियाँ
अपने साथ अपने बॉडीगार्ड रखती है,
हमारे लिए तो हमारा भाई ही
हमारा बॉडीगार्ड है !

मेरी बहना तू मेरी जान है,
तू मेरे चेहरे की मुस्कान है।

 

बहन की आँखों में,
हमेशा प्यार और ख़ुशी की चमक होती है।

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नहीं,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।

 

उसकी कदर,
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी होती है।

 

बहन के बिना,
जीवन में अधूरापन महसूस होता है।

बहुत ही प्यारा लगता है ये संसार,
जब मिलता है एक बहन का प्यार।

बहन के प्यार की नीर,
संसार को सुंदर बना देती है।

मुझे देखकर बहन मुस्कुरा देती है,
चाहे कितना भी हो
गम बहन हंसा देती है।

पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

उसके बिना,
जीवन सोने में नहीं,
चाँदी में बदल जाता है।

 

भाई के लिए बहन का प्यार
किसी मन्नत से कम नही होता,
भाई के जीवन बहन का
साथ किसी जन्नत से कम नही होता।

हँस्ते रहे आप करोडो के बिच,
खिलते रहे आप लाखो के बिच,
रोशन रहे आप हजारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच

 

बहन के बिना अधूरा,
उसका साथ हर दर्द को
कम कर देता है।

मम्मी पापा के सामने बहाने बनाती है,
बहन अक्सर हमें डांट से बचाती है।

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में
सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं … ।।

 

बहन होती हैं जीवन के सबसे
महत्वपूर्ण आशीर्वाद और संबल।

भाई कितना भी
तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई !

 

बहन होती हैं जो
जीवन की सबसे प्यारी
खुशियों का कारण होती हैं।

भाई बहन की शान होती हैं
और बहन भाई की जान होती हैं !

 

बहन के प्यार में
जीवन की सबसे खुशबू मिलती है।

 

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके
साथ खड़ा होता हैं … ।।

 

बहन की सावधानी,
मेरे दरवाजे पर हमेशा दस्तक देती है।

एक भाई की ज़िन्दगी में
उसकी बहन क्या मेटर करती है,
ये बात बस वो भाई ही
जनता है
जो बिना जताये,
उससे बेइन्तेहाँ प्यार करता है और हमेशा,
उसकी रक्षा के लिए वहां मौजूद होता है
जहाँ उसे उसकी जरुरत होती है!

status bhai behan shayari

बहन होती हैं जो हमेशा हमारे
सफलता का हिस्सा होती हैं।

 

बहन होती हैं जो
हमारी समस्याओं को हल करती हैं।

 

बहन होती हैं जो हमेशा
हमारी ज़िन्दगी में खुशी लाती हैं।

भाई-बहन वो दुश्मन है,
जो एक दूसरे से लड़े
बिना भी नहीं रह सकते…
और न ही रह सकते
बिना एक दूसरे के!

बड़ी हो तो गलती पर
कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर
सॉरी बोलने वाली,
ऐसी होती है बहना..!

आपका भाई आपको कभी नहीं बोलेगा,
के वो आपसे प्यार करता है…
लेकिन वो आपको दुनिया में
सबसे ज्यादा प्यार करता है!

 

बहन के प्यार में हमेशा जीवन की
सबसे खूबसूरत रंग आते हैं।

 

बहन का प्यार,
वो राशि है जो कभी कम नहीं होती।

भगवान करें मेरी बहन
तेरी हर इच्छा को पूरी,
हम दो बहनों के बीच
कभी न आये कोई दूरी।

 

बहन की देखभाल,
जीवन की सबसे अनमोल चीज़ होती है।

 

बहन के साथ,
जीवन की रोशनी और खुशियाँ बरसाती हैं।

 

उसकी चिंगारी,
मेरे जीवन को सजीव कर देती है।

 

बहन के बिना,
जीवन एक अधूरी कहानी बन जाती है।

 

बहन का हर स्रोत,
जीवन में अनंत सौभाग्य लाता है।

 

 

बाबा के बाद एक भाई ही होता है…
जो अपनी बेहनो को शहजादी की तरह रखना चाहता है…
और काफी हद तक रखते भी है…
☺️☺️☺️☺️

 

माँ बाबा के बाद…
एक भाई ही होता है…
जिससे बहन कुछ भी कहने पहले
कुछ सोचती नहीं…

 

Last Word:-
तुझे लगता है कि आपका इस लेख तक आने का उद्देश्य पूर्ण हुआ होगा क्योंकि आप भी इस लेख तक Bhai behan shayari in hindi सर्च करते हुए ही पहुंचे होगे। आपको इस लेख की भाई बहन शायरियां जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने सभी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Comment